बिहार में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है.
बिहार में तकरीबन 4 महीने के बाद सबसे ज्‍यादा कोविड-19 संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 47 कोरोना संक्रमित मरीजों का पता चला है. गया में सबसे ज्‍यादा 17 संक्रमित पाए गए हैं, जबकि पटना में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं.

बिहार के कई जिलों में बारिश, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंड

पटना एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का हॉटस्‍पॉट बनता जा रहा है. इस बीच, COVID-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खौफ भी बढ़ता जा रहा है. प्रदेश सरकार ने हालात को देखते हुए राज्‍य के सभी पार्कों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए बंद करने की घोषणा कर दी है, ताकि भीड़ को इकट्ठा होने से रोका जा सके.