बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करें bijli ka bill jyada aane par application

जिनके घर बिजली का एक लंबा चौड़ा बिल आ जाता है उनका खाना पीना सोना सब हराम हो जाता है। और जिसने मेहनत करके इस बिजली बिल को कम करवा लिया। तो समझ लो इसी धरती पर उन्होंने मोक्ष की प्राप्ति कर ली।

जी हां दोस्तों हम इसलिए यह बात कह रहे हैं कि एक बाँझ को बच्चा पैदा करना आसान है। किंतु बिजली बिल यदि आपको ज्यादा आ गया तो उसे सुधार करना कठिन है। लेकिन कहा गया है परिश्रम से कुछ भी संभव है।

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम क्या है

तो आज हम इस लेख में आपको बता रहे हैं कि कुंभकरण की नींद सो रहे बिजली विभाग के अधिकारी को नींद तोड़कर अपना काम कैसे निकलवाए। इसके लिए सबसे पहले हम आपको बताते हैं विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें नीचे दिए गए फॉर्मेट के अनुसार आप अपना बिजली विभाग को शिकायती पत्र लिख सकते हैं। जिसे या तो आप ऑफिस जाकर जमा कर सकते हैं, या रजिस्टर्ड डाक द्वारा भी भेज सकते हैं।

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम क्या है, शिकायत कैसे करें

ध्यान रहे दोस्तों यह एप्लीकेशन आप अपने जिले के बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं प्रखंड स्तर के अधिकारी एवं राज्य के मुख्य सचिव विद्युत विभाग को अवश्य दें. bijli bill jyada aane par application kaise likhe, एप्लीकेशन में अपनी पूरी समस्या को विस्तार से लिखें एवं अपने मांग को दर्शाए bijli bill jyada aane ka application एक उदाहरण निम्न है।

सेवा में
श्रीमान कार्यपालक अभियंता NBPDCL. जिला xxxxx
विषय:- गलत बिजली बिल सुधार करने के संबंध में
महाशय
निवेदन है कि मैं (your name), पिता (Father's name), ग्राम+पोस्ट- xxxxx, वार्ड नंबर x, थाना - xxxxx, जिला- xxxxx का स्थाई निवासी हूँ।
श्रीमान से नम्रता पूर्वक कहना है कि मेरा एनबीपीडीसीएल का उपभोक्ता क्रमांक xxxxxxxxxx है तथा विद्युत कनेक्शन दिनांक dd/mm/yyyy है। एवं नियमित अंतिम भुगतान रुपए xxxx जिसका रसीद नंबर xxxxxx है।
महाशय इसके बाद विद्युत कर्मचारी द्वारा मेरा मीटर बिना किसी आवेदन के बदल दिया गया एवं बिल देना बंद कर दिया दिनांक 17 जनवरी 2021 मुझे अचानक विद्युत कार्यालय से 62611 रुपए का बिल दिया गया। बिल देने वाले से जब मैंने अपने मीटर का कुल खपत यूनिट पूछा तो उन्होंने 550 यूनिट बताया। इसके बाद मैंने विद्युत कार्यपालक अभियंता अररिया के कार्यालय में आवेदन दिया। तो बिना किसी जांच-पड़ताल के मनमाने ढंग से 14 मार्च 2021 को 44112 रुपए का बिल निर्धारित कर दिया गया। जबकि मेरा मीटर में खपत के अनुसार 5000 से भी कम का बिल होता है।
अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि मेरा गलत बिल को सुधार कराकर वास्तविक बिल दिलाने की कृपा करें।
प्रार्थी

प्रतिलिपि
सहायक अभियंता NBPDCL क्षेत्रीय कार्यालय (ब्लॉक का नाम)
मुख्य सचिव NBPDCL, पटना।

नोट:- सुझाए गए स्थानों को अपने अनुसार भर लें एवं मेटर को आप अपनी समस्या अनुसार लिखें।

पूरा प्रोसेस जानने के लिए यह वीडियो देखें।