भरगामा। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आयोजित किए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के सचिव धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में जागरूकता अभियान चलाया गया।

इसके तहत प्रखंड के सुकैला मोड़, आदिरामपुर चौक-चौराहों पर बाल विवाह, दहेज प्रथा व भ्रूण हत्या पर रोक व सरकार व लोक अदालत की विभिन्न विभिन्न योजनाओं के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया।

पेट की आग शांत करने को हर महीने परदेस जाते हैं जिले के हजारों लोग

नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व पीएलभी जयप्रकाश चौपाल एवं गणपत कुमार मेहता ने किया। अन्य कलाकारों ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग किया। इसके अलावे विभिन्न प्रखंडो में भी पीएलवी द्वारा डोर टू डोर कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, विधिक सहायता,पीड़ित प्रतिकर,मुफ्त अधिवक्ता आदि के बारे में जागरूक किया गया।

आवास सहायक पर रिश्वत लेने का आरोप, जिलाधिकारी से शिकायत

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की मोबाइल वैन टीम द्वारा भरगामा प्रखंड के विभिन गांवों में भी जागरूकता अभियान चलाया गया।