दिव्य संवाद, अररिया के जोकीहाट के राजद प्रत्याशी और पूर्व सांसद सरफराज आलम पर गंभीर आरोप लगे हैं। राजद कैंडिडेट अपने कुर्ता पर लालटेन का चिन्ह लगाकर सुबह से ही बूथ के आसपास घूम रहे। विरोधियों ने इसकी शिकायत वहां के स्थानीय अधिकारियों से की है।

बता दें कि पहले चरण के चुनाव में गया के बीजेपी कैंडिडेट सह मंत्री डॉ. प्रेम कुमार भी कमल छाप वाला मास्क लगाकर वोटिंग करने पहुंचे थे। मीडिया में खबर आने के बाद चुनाव आयोग ने विधि सम्मत कार्रवाई करने का आदेश दिया था।चुनाव आयोग के आदेश पर मंत्री प्रेम कुमार पर आदर्श आचार संहिता के उलंघन का मुकदमा दर्ज किया गया था।

अब अररिया के जोकीहाट विस क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सरफराज आलम पर भी इसी तरह के आरोप लगे हैं। वे भी राजद का चुनाव चिन्ह को अपने कपड़े पर लगाकर वोटरों के बीच जा रहे थे। राजद कैंडिडेट लालटेन का सिंबल लगाकर मतदान केंद्र के बाहल मीडिया से बातचीत भी किए है और वोटरों से मुलाकात भी। अब देखना है प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।