वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अरुण दास

            वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अरुण दास

दिव्य संवाद, अररिया, भरगामा प्रखंड के कुशमोल पंचायत के वार्ड 4 के वार्ड सदस्य के पति अरूण दास द्वारा एक जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के पीएलभी को गाली-गलौज व धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।

बताया जा रहा है कि जयनगर वार्ड 3 निवासी गणपत कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया से पीएलभी हैं। व समय-समय पर आम जनों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हैं। जिस वजह से जनप्रतिनिधि पीएलभी को अपना बैरी समझते हैं।

इसी संदर्भ में उक्त वार्ड सदस्य के घर के पास गणपत कुमार का जमीन है जिसमें वार्ड सदस्य नल जल योजना के तहत किसी अन्य व्यक्ति का आधार कार्ड लेकर गणपत कुमार की जमीन में नल लगा दिया।

पीड़ित पीएलभी ने जब वहां जाकर पूछा तो उक्त वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ने बताया कि आप की जमीन पर मुकेश कुमार ताँती के आधार कार्ड पर नल लगाया गया है। इसे गलत बताने पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अरुण दास ने पीएलभी को धमकी व गाली-गलौज दिया।

इस संदर्भ में वार्ड सदस्य प्रतिनिधि के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी को शिकायत दी गई है। पूरी घटना की मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग भी है।